यूपी: पहले चरण का मतदान शुरू, 11 जिलों में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला!

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का आज आगाज हो चुका है. पहले चरण के अंतर्गत पश्चिमी यूपी के 11 जिलों के 58 सीटों के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 07 बजे से शाम के 06 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. चुनाव आयोग ने कोरोना के चलते वोटिंग के लिए 1 घंटे का समय बढ़ाया है.

पहले चरण में इन 11 जिलों में मतदान हो रहे हैं- शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़. इन 11 जिलों में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान शुरू होने के बाद सुबह 9 बजे तक सभी 11 जिलों के 58 सीटों पर औसत 7.93 प्रतिशत मतदान ही हुए हैं. मथुरा में 8.36 प्रतिशत, हापुड़ में 8.16 प्रतिशत, मेरठ में 9 प्रतिशत, बुलन्दशहर में 7.34 प्रतिशत, बागपत 8.2 प्रतिशत, गाज़ियाबाद 8 प्रतिशत, आगरा 8.1 प्रतिशत और मथुरा 8.36 प्रतिशत वोटिंग हुए. सुबह 11:00 बजे तक बुलंदशहर में 21.62%, हापुड में 22.8%, अलीगढ़ में 17.91% मतदान हुआ. बागपत में 22.77 %, मथुरा में 20.01% वोटिंग हुई.

मतदान शुरू होने पर बूथों पर लंबी कतार देखने को मिली. कहीं-कहीं ईवीएम खराब की शिकायतें भी सामने आई हैं. कैराना के बूथ नंबर 255 और 245 पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटर 2-3 घंटे से मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान समाजवादी पार्टी ने मेरठ में अधिकारियों पर वोटिंग न शुरू कराने का आरोप लगाया है. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ जगहों पर वोटरों को दर धमका कर वापस भेजा जा रहा है.

इस दौरान ज्यादातर बूथों पर मशीन खराब होने से लेकर कोविड नियमों के पालन ना किए जाने जैसे तमाम दिक्कतें सामने आ रही है. दनकौर के अच्छेजा बुजुर्ग गांव में बूथ संख्या 163 पर मशीन खराब होने के कारण मतदान रुका रहा. भट्टा गांव में भी मशीन खराब होने के बाद बदली गई है. अलीगढ़ की इगलास सीट के गांव नबलपुर में गंदगी, जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. ग्रेटर नोएडा में एक बूथ पर मशीन को सैनिटाइजेशन नहीं होने का मतदाता ने विरोध किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *