यूपी- प्रदर्शन कर रहे किसानों को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदा, चार किसान समेत आठ की मौत

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत ही गयी हैं. रविवार को घटना उस समय हुई, जब काले झंडे लेकर किसानों का समूह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के कार्यक्रम का विरोध करने पहुँचा था.

रविवार को जिले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा योजनाओं के लोकार्पण का कार्यक्रम था. उसके बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के पैतृक गांव में हो रहे एक कार्यक्रम में भी जाने की योजना थी. जिसकी सूचना प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं को मिली. किसान नेता और उनके समर्थक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम तय कर लिया.

संयुक्त किसान मोर्चा के कहना है कि केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे ने अपने SUV गाड़ी से किसानों को रौंद डाला. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने ट्वीट किया है,’ लखीमपुर खीरी नरसंहार में अजय टेनी व उसका बेटा मोनू टेनी आठ हत्याओं के दोषी है. राकेश टिकैट ने मांग की है कि अजय टेनी को केंद्रीय मंत्री मंडल से बर्खाश्त कर बेटे सहित जेल भेजा जाए.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है- ‘कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह मंत्री राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. यूपी दंभी भाजपाइयों का जुल्म अब नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो यूपी में भाजपाई न गाड़ी से चल पायेंगे और उत्तर पायेंगे.’

इस घटना के बाद विपक्षी दलों के बड़े नेता घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सभा को संबोधित करते हुए कहते है- ऐसे 100-50 लोग यहाँ लार शोर मचाते हैं. अगर कृषि कानून खराब होता तो पूरे देश में फैल जाना चाहिए था. मगर ऐसा नहीं हुआ. तो ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि सुधर जाओ नहीं तो ऐसे दो मिनट में सुधार देंगे.

One thought on “यूपी- प्रदर्शन कर रहे किसानों को मंत्री के बेटे ने गाड़ी से रौंदा, चार किसान समेत आठ की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *