उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत ही गयी हैं. रविवार को घटना उस समय हुई, जब काले झंडे लेकर किसानों का समूह उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के कार्यक्रम का विरोध करने पहुँचा था.
रविवार को जिले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा योजनाओं के लोकार्पण का कार्यक्रम था. उसके बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के पैतृक गांव में हो रहे एक कार्यक्रम में भी जाने की योजना थी. जिसकी सूचना प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं को मिली. किसान नेता और उनके समर्थक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को काले झंडे दिखाने का कार्यक्रम तय कर लिया.
संयुक्त किसान मोर्चा के कहना है कि केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे ने अपने SUV गाड़ी से किसानों को रौंद डाला. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट ने ट्वीट किया है,’ लखीमपुर खीरी नरसंहार में अजय टेनी व उसका बेटा मोनू टेनी आठ हत्याओं के दोषी है. राकेश टिकैट ने मांग की है कि अजय टेनी को केंद्रीय मंत्री मंडल से बर्खाश्त कर बेटे सहित जेल भेजा जाए.’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले मर चुका है. लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे.
जो इस अमानवीय नरसंहार को देखकर भी चुप है, वो पहले ही मर चुका है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2021
लेकिन हम इस बलिदान को बेकार नहीं होने देंगे- किसान सत्याग्रह ज़िंदाबाद!#FarmersProtest pic.twitter.com/z1NRlGJ8hq
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है- ‘कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह मंत्री राज्य मंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है. यूपी दंभी भाजपाइयों का जुल्म अब नहीं सहेगा. यही हाल रहा तो यूपी में भाजपाई न गाड़ी से चल पायेंगे और उत्तर पायेंगे.’
कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 3, 2021
उप्र दंभी भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा।
यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे। pic.twitter.com/huX8ZUQO08
इस घटना के बाद विपक्षी दलों के बड़े नेता घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सभा को संबोधित करते हुए कहते है- ऐसे 100-50 लोग यहाँ लार शोर मचाते हैं. अगर कृषि कानून खराब होता तो पूरे देश में फैल जाना चाहिए था. मगर ऐसा नहीं हुआ. तो ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि सुधर जाओ नहीं तो ऐसे दो मिनट में सुधार देंगे.