उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी पर जम कर बरसे अखिलेश यादव. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर बुधवार को हमला बोलते हुए सभी विपक्षी दलों से बीजेपी के खिलाफ साथ आने की अपील की. अखिलेश ने कहा यूपी को योगी नहीं योग्य सरकार चाहिए.
अपनी विजय रथ यात्रा के क्रम में अखिलेश आज बुंदेलखंड के बांदा पहुंचे और जनता को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए, बीजेपी पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी बताए कि महंगाई पर बुलडोजर कब चलेगा? जिन्होंने पेपर लीक किया उन पर एक्शन कब होगा? नौजवानों का भविष्य चौपट करने वाली सरकार जो चीन का हवाई अड्डा दिखाए, बंगाल के फ्लाईओवर दिखाए, उससे आप क्या अपेक्षा करेंगे. ये झूठ बोलने वाले लोग हैं. मंदिर की बात कर रहे हैं. नाम बदलकर विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं.
योगी पर तंज़ कसते हुए अखिलेश ने कहा, “जो लैपटॉप चला नहीं सकते वो दे भी नहीं सकते. यूपी को योगी नहीं योग्य सरकार चाहिए. इनके साढ़े चार साल के कार्यकाल में केवल बर्बादी हुई है.” किसानों की आत्महत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन किसानों के परिवार की सिर्फ सपा ने ही मदद की है. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा, ”हम सब परिवार वाले लोग हैं, इसलिए जानते हैं कि अगर किसी मजदूर या किसान की जान चली गई तो उसके परिवार का क्या हाल होगा? साथ ही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-टीईटी पेपर लीक मामले का जिक्र करते हुए अखिलेश ने सरकार पर पेपर लीक करने का इल्जाम लगाया. उन्होंने कहा, ”यह सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है. वह ऐसा इसलिए करती है क्योंकि वह हमारे नौजवानों को रोजगार नहीं देना चाहती.”
इस दौरान बांदा के बहुचर्चित अमन हत्याकांड मामले में अखिलेश ने अमन के माता पिता से मुलाकात की. अमन को न्याय दिलाने के लिए उसके माता-पिता धरने पर बैठे हैं. धरना स्थल पर पहुंचकर अखिलेश उनसे मिले और न्याय दिलाने के लिए साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया. रैली के बाद वह विजय रथयात्रा लेकर अशोकलाट होते हुए महोबा के लिए निकल गए.