उत्तर प्रदेश के बिजनौर में में एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सरकारी अमले की कलई खोलकर रख दी. उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सिंचाई विभाग की सड़क निर्माण के गुणवत्ता की पोल उस समय खुल गई जब बीजेपी विधायक सुचि मौसम चौधरी ने तीन दिनों पहले बनी सड़क पर नारियल तोड़ा तो सड़क धंस गई, मगर नारियल जस का तस रह गया.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के बिजनौर में गांव खेड़ा अजीजपुरा के पास नहर की पटरी पर सिंचाई विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. 7.30 किलोमीटर लम्बी उक्त सड़क 1 करोड़ 16 लाख रुपये में बनाई जा रही है. इसका निर्माण कुछ दिन पहले ही कर दिया गया था. गुरुवार को सड़क निर्माण का शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया था. इसके लिए बिजनौर विधायक सुचि चौधरी को शुभारंभ के लिए बुलाया गया था. शुभारंभ के मौके पर नारियल फोड़ने के क्रम में नारियल सड़क पर फेंका, नारियल तो नहीं टूटा मगर सड़क ही टूट गई.
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने भी गुणवत्ता खराब होने पर विरोध जताया. बाद में अधिकारी पहुंचे तो उक्त सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए दो टीमें गठित करने पर ही मामला शांत हुआ. मौके पर पहुंची टीम ने विधायक के सामने ही सड़क खोदकर उसके सैंपल ले लिए और उनको लैब में जांच के लिए भेजने की बात कही. विधायक सूची मौसम चौधरी ने कहा कि इससे हमारी सरकार की छवि खराब हो रही है और जांच के बाद इस मामले में कार्यवाही भी कराई जाएगी. विधायक चौधरी ने कहा, अब जो सड़क नारियल फोड़ने के चक्कर में खुद ही फूट गई हो, उस सड़क की किस गुणवत्ता की जांच होगी, यह समझ से परे है.