उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में बीती रात एक दुखद घटना घटित हो गई. शादी से जुड़े रस्म मटकोड़ करने गई महिलाओं के साथ दर्जनों बच्चे लौटते वक्त एक कुएं में गिर पड़े. इस दौरान 13 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य कई घायल अवस्था में इलाजरत हैं. देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा. घायलों का नौरंगिया सीएचसी में इलाज किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार नौरंगिया थानाक्षेत्र में एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान मटकोड़ रस्म के लिए बाहर गई थी. नाचते गाते सभी लोग जब वापस आ रहे थे तो उस वक्त पुराने कुएं के ऊपर के स्लैब पर कुछ लोग एकत्रित हो गए थे. जिस कुएं पर यह घटना हुई, उसे सालों पहले आरसीसी स्लैब बनाकर बंद किया गया था. स्लैब कई साल पुआरण होने की वजह से ढह गया. इस दौरान कई लोग कुएं में गिर गए जिनमे से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए.

इस घटना के बाद प्रधानमंत्री समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.
घटना के उपरांत क्षेत्र के डीएम राजलिंगम ने कहा कि नेबुआ नौरंगिया में हुए हादसे में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. साथ ही रेस्क्यू आपरेशन में जिनकी भी लापरवाही समाने आएगी, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.