अक्सर यह देखा गया है कि सरकारें अपनी नाकामी को छिपाने के लिए महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों पर सवाल के जवाब देने से बचती है. मगर अमेरिकी राष्ट्रपति सवाल से भागे नहीं, बल्कि उन्होंने जवाब दिया. जवाब में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने वाले पत्रकार को गाली दे दी.
अमेरिका में बढ़ती महंगाई के सवाल पर बीते सोमवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन नाराज हो गए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने वाले पत्रकार को गाली दे दी. फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर पीटर डूसी ने बाइडेन से पूछा कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से मिड-टर्म इलेक्शन में आपकी पार्टी का कितना नुकसान होगा. इस पर बाइडेन ने जवाब दिया कि इससे नुकसान नहीं फायदा होगा और इसके बाद पत्रकार को ‘स्टूपिड सन ऑफ अ *****‘ कहा.
बाइडेन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोग यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि क्या बाइडेन ने जब गाली दी तो उन्हें पता था कि उनका माइक चालू है. राष्ट्रपति के इस बयान पर अमेरिकी मीडिया में बवाल मचा हुआ है. हालांकि व्हाइट हाउस ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं कहा है.

आपको बता दें, बाइडेन पहले भी कई बार पत्रकारों को फटकार लगा चुके हैं. हाल के दिनों में कई बार फॉक्स न्यूज को लेकर आलोचनात्मक नजरिया पेश कर चुके हैं. कुछ दिनों पहले फॉक्स न्यूज की एक महिला रिपोर्टर ने यूक्रेन मामले पर उनसे सवाल पूछा था कि बाइडन क्या इस बात की इंतजार कर रहे हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहली चाल चल दें? जवाब में बाइडेन ने गुस्से में कहा कि क्या बेवकूफी भरा सवाल है. बाइडन से पहले के राष्ट्रपति ट्रंप प्रेस के साथ अपने खराब व्यवहार के लिए जाने जाते थे.