उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद के बाद दारा सिंह चौहान का इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार से मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस्तीफा दे दिया था. दारा सिंह चौहान के पास वन, पर्यावरण, जंतु उद्यान मंत्रालय की जिम्मेदारी थी.

दारा सिंह चौहान द्वारा लिखे गए अपने इस्तीफे में कहा गया है कि सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोज़गार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैए के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ.

नेताओं के इस तरह पार्टी छोड़ने की घटना के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर के लिखा है कि दारा सिंह जी अपने फैसले पर पुनर्विचार करिये.

One thought on “उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद के बाद दारा सिंह चौहान का इस्तीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *