उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयकर विभाग ने एक रिक्शा चालक को 3 करोड़ का नोटिस थमा दिया है. प्रताप सिंह नाम के रिक्शा चालक बाकलपुर क्षेत्र के अमर कॉलोनी के रहने वाले हैं. नोटिस मिलने के बाद प्रताप घबरा कर पुलिस के पास शिकायत के लिए पहुंचे.
आयकर विभाग ने रिक्शा चालक को 3 करोड़ 47 लाख 54 हजार और 896 रुपए चुकाने को कहा है. रिक्शा चालक के अनुसार उसे अधिकारियों ने बताया कि किसी ने उसका पैन कार्ड चोरी कर के उस से जीएसटी नंबर बनवा लिया है. इससे एक साल (2018-2019) में तकरीबन 43.44 करोड़ का लेन-देन किया गया है.
अधिकारियों ने ही रिक्शा चालक को सुझाव दिया कि वो पुलिस में इसकी शिकायत करे और दोषियों को सजा दिलाएं.
पैन कार्ड के जरिए हुई धोखाधड़ी
आज तक ने प्रताप सिंह के हवाले से लिखा है कि उसने बाकलपुर जन सुविधा केंद्र में पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया था. जन सुविधा केंद्र की ओर से उसे बताया गया कि उसका पैन कार्ड 1 महीने में बन कर आ जायेगा.
प्रताप ने बताया कि एक महिना बीतने के बाद भी उसे पैन कार्ड नहीं मिला. उसका पैन कार्ड संजय सिंह नाम के एक अन्य व्यक्ति को दे दिया गया.
रिक्शा चालक के पढे-लिखे नहीं होने का फायदा उठाते हुए सुविधा केंद्र वालों ने उसे पैन कार्ड का प्रिंटेड कॉपी दे दिया था.