उत्तर प्रदेश: मुलायम सिंह की बहु अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई

कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन छोड़ कर समाजवादी पार्टी को अपना लिया था. लेकिन अब बीजेपी ने अपना दांव खेला है और सीधे समाजवादी पार्टी के मुखिया के परिवार में ही फुट डाला है. दरअसल पिछले कई दिनों से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव के बीजेपी मे शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी. आखिरकार बुधवार की सुबह इन अटकलों पर रोक लग गई और अपर्णा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली.

कौन है अपर्णा यादव?

अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के बेटे प्रतीक की पत्नी है. लखनऊ के लोरेटो कॉन्वेंट में पढ़ाई के दौरान अपर्णा और प्रतीक की जान-पहचान हुई. 2010 में दोनों की सगाई हुई और 2011 के दिसंबर महीने में दोनों की शादी हुई. अपर्णा ने ब्रिटेन की मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन एंड पॉलिटिक्स में मास्टर किया है.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक अपर्णा यादव का अपनी जेठानी डिंपल यादव से नहीं बनता.

2017 में अपर्णा ने समाजवादी पार्टी की टिकट पर लखनऊ कैंट से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. आगामी विधानसभा चुनाव वो बीजेपी के टिकट से लड़ सकती हैं.

लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा ने बेटे के लिए मांगा है टिकट

पिछला विधानसभा चुनाव अपर्णा ने लखनऊ कैंट से लड़ा था लेकिन आगामी चुनाव के लिए इस सीट पर कई महत्वपूर्ण दावेदार है. हाल ही में बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने इस सीट के लिए अपने बेटे मयंक जोशी के लिए टिकट की मांग करते हुए कहा था कि अगर इसके लिए उन्हें सांसद पद से इस्तीफा भी देना पड़े तो वो तैयार है.

ऐसे में अब चर्चा इस बात की हो रही है कि आखिर अपर्णा को कौन-सी सीट मिलेगी?

ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश में आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च तक विधानसभा की 403 सीटों के लिए चुनाव होनी है. वैसे तो चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों पर रोक लगा रखी है, इसके बावजूद भी राजनीतिक दल अपने प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. पिछले कई दिनों से नेताओं के दल बदल की भी खबरें आ रही है. बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन धाम लिया है.

केशव मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह ने दिलाई सदस्यता

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में अपर्णा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. अपर्णा ने कहा कि वो हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रसंशक रही है.

अखिलेश यादव के परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या अखिलेश अपने परिवार के सदस्य को संरक्षण देने में सफल नहीं हो पा रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *