उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में एक दलित परिवार के चार लोगों की क्रूरता से हत्या कर कर दी गई थी. इस मामले मे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने यह जानकारी दी कि यह मामला एक तरफा प्यार का था जिसमे आरोपी पवन सरोज ने लड़की समेत परिवार के चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी.
विधानसभा चुनाव से पहले प्रयागराज में दलित परिवार की नृशंस हत्या ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है. प्रयागराज के फाफामऊ क्षेत्र के मोहनगंज गोहरी गांव में हुए इस घटना में एक 16 वर्षीय लड़की और एक 10 वर्षीय लड़के सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की गुरुवार सुबह उनके घर पर हत्या कर दी गई.
मृतक लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. मृतका की मां के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हो सकी है. हत्या के बाद मृतकों के सिरों पर कुल्हाड़ी से वार भी किया गया है. मृतकों में परिवार के मुखिया जिनकी उम्र 50 साल थी, साथ में उनकी 45 वर्षीय पत्नी, 16 साल की बेटी और 10 साल के बेटे हैं.
मोबाइल चैट से मिले सुबूतों के आधार पर पुलिस ने पवन सरोज को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का दावा है कि युवक मृतक लड़की को परेशान करता था, पुलिस को आशंका है कि इसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस पूरे हत्याकांड को अंजाम दिया है. वारदात से पहले किशोरी ने आरोपी को आई हेट यू का मैसेज भी किया था. आपको बात दें, इस हत्याकांड में पुलिस ने आठ आरोपियों को हिरासत में लिया था. दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड कर दिए गए थे.