उत्तर प्रदेश में लगातार बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. केशव प्रसाद मोर्य और दारा सिंह चौहान के बाद अब शिकोहाबाद के बीजेपी विधायक मुकेश कुमार वर्मा ने पार्टी छोड़ दी है.
मुकेश वर्मा ने उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम पत्र में लिखा है कि “अपने पूरे 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान में दलित, पिछड़ो और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओ व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और न उन्हें उचित सम्मान दिया गया. इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा ही दलितों, पिछड़ों, किसानों व बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की भी घोर उपेक्षा की गई”.
उन्होंने आगे लिखा “प्रदेश सरकार के ऐसे कूटनीतिपरक रवैये के कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ”.

सभी का इस्तीफा एक जैसा
ज्ञात हो कि इसके पहले भी उत्तर प्रदेश बीजेपी से कई बड़े नेताओं ने इस्तीफा दिया है जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान का नाम शामिल है. चर्चा है कि बीजेपी छोड़ने वाले ये सभी नेता समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले है.
सोशल मीडिया पर चर्चा इस बात की भी हो रही है कि इन सभी नेताओं का इस्तीफा एक जैसा ही है. पार्टी छोड़ने के कारण से लेकर वाक्यों की रचना तक मिलती-जुलती है. हालांकि मुकेश वर्मा के इस्तीफा में दो वाक्य अधिक है जिसमें उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को अपना नेता माना है और उनका साथ देने की बात कही है.



अभी तक इन विधायकों ने छोड़ी भारतीय जनता पार्टी
- बदायूं जिले के बिल्सी से विधायक राधा कृष्ण शर्मा
- सीतापुर से विधायक राकेश राठौर
- बहराइच के नानपारा से विधायक माधुरी वर्मा
- संतकबीरनगर से भाजपा विधायक जय चौबे
- स्वामी प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री
- भगवती सागर, विधायक, बिल्हौर कानपुर
- बृजेश प्रजापति, विधायक
- रोशन लाल वर्मा, विधायक
- विनय शाक्य, विधायक
- अवतार सिंह भड़ाना, विधायक
- दारा सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री
- मुकेश वर्मा, विधायक
ज्ञात रहे कि बीजेपी इन इस्तीफों से परेशान नजर या रही है. हाल ही में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके नेताओं से पार्टी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था.