2022 के विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों की तैयारियाँ जोरों पर है. कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 प्रतिशत महिलायें शामिल है. जिसमें उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह भी शामिल है.
इस सूची में सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद भी शामिल है. सूची जारी करते हुए प्रियंका ने कहा कि “125 उम्मीदवारों में 40 प्रतिशत महिलायें और 40 प्रतिशत युवा हैं. इस ऐतिहासिक फैसले के साथ हम उम्मीद करते हैं कि राज्य में एक नए तरीके की राजनीति की शुरुआत होगी”.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “उन्नाव में जिनकी बेटी के साथ भाजपा ने अन्याय किया, अब वे न्याय का चेहरा बनेंगी- लड़ेंगी, जीतेंगी!”
ज्ञात रहे कि बीजेपी के नेता कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगा था. न्यायालय ने कुलदीप सेंगर को दोषी पाया था और उम्र कैद की सजा सुनाई थी.