उत्तर प्रदेश: पुलिस कस्टडी में मारे गए सफाई कर्मचारी के परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने आगरा में रोका

आगरा में पुलिस हिरासत में मारे गए सफाई कर्मचारी अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को आगरा टोल पर ही पुलिस ने रोक दिया.

बीते 17 अक्टूबर को आगरा के जगदीशपूरा थाने के मालखाने से उस वक्त 25 लाख रुपये गायब हो गए जब ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कथित तौर पर चाय पीने गया हुआ था. मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने एक सफाई कर्मचारी को हिरासत में लिया था. पुलिस से हिसाब से उसने 25 लाख रुपये चोरी की बात स्वीकार भी की थी. जिसकी मौत पुलिस हिरासत में हो गई. यूपी पुलिस पर सफाई कर्मचारी को पीट-पीट कर मार देने के आरोप लग रहा है.

प्रियंका ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है? आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है. भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उप्र सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है उच्चस्तरीय जांच व पुलिस वालों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले.”

एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सवाल कि आखिर उन्हें किस बात का डर है?

अब मृतक के परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को पुलिस ने आगरा टोल पर रोक दिया है. हालांकि रास्ते में पुलिस वालों को प्रियंका के साथ सेल्फ़ी लेते देखा गया. खबर ये भी है कि कई महिला पुलिसकर्मी ने उनके नए नारे “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” की तारीफ भी की.

One thought on “उत्तर प्रदेश: पुलिस कस्टडी में मारे गए सफाई कर्मचारी के परिवार से मिलने जा रही प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने आगरा में रोका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *