सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश के कानपुर की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक शख्स एक छोटे बच्चे को गोदी में रखे चिल्ला रहा है, “बच्चे को लग जायेगा, बच्चे को लग जायेगा” और पुलिस उस पर लाठियां बरसा रही है.
वीडियो के वायरल होने के बाद उसमें दिख रहे इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार के हवाले से बीबीसी हिंदी ने लिखा है कि मामले में लिप्त एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है और उनके ख़िलाफ़ विभागीय जाँच के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
प्रशांत कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया,”वहाँ एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है जिसका एक कैंपस ज़िला अस्पताल परिसर में ही है, तो उसकी वजह से वहाँ धूल-मिट्टी उड़ा करती है, बड़ी गाड़ियाँ आती हैं, तो उसको लेकर अस्पताल के कुछ कर्मचारियों ने गेट बंद करवा दिया जिसकी वजह से ओपीडी प्रभावित हुआ और पुलिस को बुलाया गया.”