उत्तर प्रदेश: गोरखपुर कचहरी में युवक की गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश में अपराध का दौर जारी है. योगी सरकार यूपी में लगातार अपराधियों और अपराध पर काबू पाने की बात कह कर अपनी पीठ थपथपाती रहती है. ज्ञात रहे कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं. जहां से लगातार अपराध की खबरें आती रही है.

पिछले साल ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से एक व्यापारी की मौत हो गई थी. अभी फिर से ऐसी ही एक हिंसक घटना की खबर आ रही है. गोरखपुर कचहरी में तारीख पता करने गए युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा चल रहा था.

नवभारत टाइम्स ने गोरखपुर पुलिस के हवाले से लिखा है कि मृतक युवक मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. दिलसाद नाम के इस युवक के खिलाफ बड़हलगंज थाने में पोक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.

युवक दोपहर में केस की तारीख पता करने के लिए अपने वकील शंकर शरण शुक्ल से मिलने गोरखपुर कचहरी पहुंचा था. युवक जैसे ही दीवानी गेट से अंदर घुसा अपराधियों ने उसे गोलियों से भून डाला. दिलसाद को 4 गोलियाँ लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. गोलियों की आवाज सुनकर वकीलों और वहाँ मौजूद लोगों ने अपराधियों को पकड़ लिया.

पुलिस के मुताबिक दिलसाद पर दुष्कर्म का आरोप था. हत्या के बाद पुलिस दुष्कर्म पीड़िता के पिता से पूछताछ कर रही है.

वकीलों की मांग – पुलिसकर्मियों को करें सस्पेंड

घटना के बाद वकीलों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की. ज्ञात रहे कि दीवानी कचहरी में पुलिस चौकी है और ठीक सटे एडीजी आवास भी है. इसके बावजूद भी इस तरह की हिंसक घटना से नाराज बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भानू पांडेय ने इसे पुलिस की नाकामी बताई है.

गोरखपुर में पुलिस नाकाम के साथ हिंसक भी?

ज्ञात रहे कि ये पहला मामला नहीं है जब गोरखपुर पुलिस की मौजूदगी में किसी की जान गई है. इस मामले मे पुलिस की नाकामी साफ दिखती है. पिछले साल हुए एक घटना में तो उत्तर प्रदेश पुलिस की हिंसा की भी खबरें आई थी.

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक 2021 के सितंबर महीने में गुरुग्राम से दो दोस्तों के साथ कानपुर का एक व्यापारी गोरखपुर घूमने आया था. मनीष गुप्ता नाम के रियल स्टेट कारोबारी की मौत पुलिस की पिटाई से हो गई.

मामले में कई पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख भी प्रकट किया था. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि “पुलिस ने होटल के कमरे में घुसकर उसकी हत्या कर दी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *