गुरुवार सुबह 21 अक्टूबर भेल स्थित गणेशपुर तरना के पास एयरपोर्ट रोड पर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को पुलिस ने रोका और हिरासत में ले लिया. संजय तिरंगा संकल्प यात्रा का नेतृत्व करने गए थे लेकिन पुलिस का कहना था कि उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी गई है.
आप सांसद की पुलिसकर्मियों के साथ बहस भी हुई. हिरासत में लिए जाने समय उनका यह कहना था कि वाराणसी में हर पार्टी रैली कर रही है और किसी को रोका भी नहीं गया, तो मुझे किस कानून के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिसकर्मियों को इस बात से कोई मतलब नहीं था कि मैं कहाँ जा रहा हूँ, किसी काम से आया हूं या नहीं बस गिरफ्तार करने आ गये.
संजय सिंह कचहरी से लहुराबीर के बीच तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करने बनारस पहुंचे थे. लेकिन बात यह भी थी कि उन्हें इस यात्रा के लिए जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं मिली. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने संजय सिंह को हिरासत में लिया है.
इसे लेकर कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है. हाईवे पर समर्थकों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई है. जिसके लिए 26-27 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया. उन्होंने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया कि ” तिरंगा फहराने वाले की गिरफ्तारी क्यों? ये कैसा कानून है?
हिरासत में लिये जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने सूबे की योगी सरकार पर हमला बोला, तो वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “तिरंगा यात्रा निकालना गुनाह कैसे हो सकता है”.उन्होंने यह भी पूछा कि “बिजेपी को तिरंगे से डर क्यों लगता है”?