बॉलीवुड और देश में अपनी फिल्मों से ज्यादा बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक फिर फिर ऐसा बयान दिया है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हाल ही में एक अंग्रेजी न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम के दौरान कंगना ने कहा कि भारत को असली आजादी 2014 में मिली है.
इस कार्यक्रम में कंगना ने कहा कि जो आजादी मिली थी, वो आजादी नहीं थी बल्कि भीख थी और जो आजादी मिली है, वो 2014 में मिली है. कंगना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी चुटकियां ली जाने लगी लेकिन कुछ लोगों ने तल्ख़ रिएक्शन भी दिए हैं.
पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गाँधी ने कंगना को आड़े हाथों िया है. एक ट्वीट में वरुण ने कहा, “कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह?
हाल के दिनों चाहे किसान आंदोलन का मसला हो या साम्प्रदायिकता पर चोट करने का, वरुण ऐसे अकेले भाजपा सांसद हैं, जो खुल कल बोलते रहे हैं.