वरुण गांधी ने भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर आक्रामक रूप से अपनी ही पार्टी के सरकार पर हमला बोला है. कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता पर सवाल उठाते हुए वरुण ने कमजोर व्यक्ति को न्याय देने के पक्ष में अपनी आवाज उठाई. सांसद वरुण गांधी ने कहा है कि सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके

वरुण ने ट्वीट कर कहा है कि सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कमजोर से कमजोर व्यक्ति को न्याय मिल सके. यह नहीं कि न्याय मांगने वालों को न्याय के स्थान पर इस बर्बरता का सामना करना पड़े, यह बहुत कष्टदायक है. भयभीत समाज कानून के राज का उदाहरण नहीं है. सशक्त कानून व्यवस्था वो है जहां कानून का भय हो, पुलिस का नहीं.

आपको बात दें, उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बच्चे को गोद में लिए एक शख्स पर अकबरपुर कोतवाल वीके मिश्रा जमकर लाठी बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. घटना कानपुर देहात के अकबर पुर इलाके के जिला अस्पताल के सामने की है. पोस्ट किए गए वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि इस तरह इंस्पेक्टर ने न सिर्फ लाठियों से हमला किया, बल्कि उसके बच्चे को भी छीनने की कोशिश की. वीडियो में युवक बच्चे को लग जाएगी, मत मारिए, कहते हुए सुनाई दे रहा है.

इस घटना के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने माना कि युवक पर अत्यधिक बल प्रयोग किया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसी घटना के संबंध में सांसद वरुण ने एक ट्वीट करके राज्‍य की योगी सरकार और राज्‍य की पुलिस की कथित निरंकुशता पर वार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *