उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी-2021 का पेपर लीक होने के मामले में वरुण गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा
पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी बीते कई महीने से बीजेपी सरकार पर हमला करते नज़र आ रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी टीईटी-2021 का पेपर लीक होने के मामले में वरुण गांधी ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है. वरुण ने इस बार नौकरी और पेपर लीक मामले को लेकर निशाना साधा है. वरुण गांधी ने पूछा कि आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?
ट्वीट कर वरुण गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए सवाल उठाए कि पहले तो सरकारी नौकरी ही नहीं है, फिर भी कुछ मौका आए तो पेपर लीक हो, परीक्षा दे दी तो सालों साल रिजल्ट नहीं, फिर किसी घोटाले में रद्द हो. रेलवे ग्रुप डी के सवा करोड़ नौजवान दो साल से परिणामों के इंतज़ार में हैं. सेना में भर्ती का भी वही हाल है. आखिर कब तक सब्र करे भारत का नौजवान?
वरुण गांधी ने बीते 30 नवंबर को एक अंग्रेजी समाचार पत्र में भारत में बढ़ती बेरोजगारी, उच्च मुद्रास्फीति और बढ़ते व्यक्तिगत ऋण पर एक लेख लिखने के साथ नीतिगत गलतियों और उदासीनता पर सवाल खड़ा करने के बाद अब टीईटी पेपर लीक मामले में सरकार को घेरा है.
आपको बात दें पहले भी वरुण गांधी ने बीजेपी सरकार पर अपने तीखे तेवर दिखा चुके हैं. कृषि कानून वापसी में देरी पर सरकार पर निशाना साधते हुए वरुण ने लिखा था, ‘इस आंदोलन में 700 से अधिक किसान शहीद हुए हैं. अगर यह फैसला पहले ले लिया होता तो बेगुनाहों की जान नहीं जाती.’ लखीमपुर खीरी मसले में भी किसानों के मौत पर वरुण गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर सख्त करवाई की मांग की थी और अपनी चिट्ठी को ट्विटर पर पोस्ट कर दिया. वरुण काफी समय से पार्टी के कार्यों की आलोचना कर रहे थे. ऐसा कहा जाता है कि इसी कारण उन्हें और उनकी मां मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह नहीं मिल पाई.