उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने केंद्र के द्वारा तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. वरुण ने कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय पर मोदी को उनके ‘ बड़े दिल ‘ के लिए धन्यवाद कहा. साथ ही लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वरुण ने किसान आंदोलन में मारे गए सभी 700 किसानों के लिए एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है. कृषि कानून वापसी में देरी पर सरकार पर निशाना साधते हुए वरुण ने लिखा, ‘इस आंदोलन में 700 से अधिक किसान शहीद हुए हैं. अगर यह फैसला पहले ले लिया होता तो बेगुनाहों की जान नहीं जाती.’
आपको बता दें, कल राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की थी. इसके बाद सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री के नाम एक पत्र लिखते हुए कहा है कि अब न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी तत्काल फैसला ले लिया जाना चाहिए. सरकार को राष्ट्रहित में इस मांग को मान लेना चाहिए. इससे, किसानों को एक बहुत बड़ा आर्थिक सुरक्षा चक्र मिल जाएगा.