अमित मसुरकर के निर्देशन में बनी फिल्म शेरनी और सुजीत सरकार के निर्देशन में फिल्म सरदार उधम सिंह को अगले साल होने वाले अकादमिक या ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चूना गया है. ये दोनों फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी के लिए चुनी गई है.
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के 15 सदस्यों ने मिलकर ऑस्कर 2022 के लिए 14 फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया है. ज्ञात रहे कि इन फिल्मों मे से किसी एक फिल्म को ही भारत के तरफ से फाइनल शॉर्ट लिस्ट किया जायेगा.
शेरनी वन्य-प्राणियों के संरक्षण को बढ़ावा देने वाली फिल्म है जिसमें विद्या बालन एक वन अधिकारी की भूमिका में हैं.
सरदार उधम सिंह 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित फिल्म है. जिसमें विक्की कौशल ने क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की भूमिका निभाई है.
पिछले साल जोस पेलिसरी के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को ऑस्कर के लिए भेजा गया था जो ऑस्कर जूरी के फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाई थी.
इस साल इन 14 फिल्मों से किस एक फिल्म को फाइनल लिस्ट में जगह दिया जायेगा और वो आगे ऑस्कर जूरी का दिल जीत पाएगी या नहीं? ये देखना बेहद दिलचस्प होगा.