भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच में भारत के पाकिस्तान से हारने के साथ ही टीम इंडिया के खिलाफ लोंगों मे बहुत गुस्सा और नाराज़गी है. जहाँ लोग भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी को हार के बाद उनके धर्म को निशाना बना सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगें तो वहीं दूसरी ओर टीम के कप्तान विराट कोहली पर भी अच्छे कप्तान ना होने का आरोप लगाया गया.
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच जीत जाती तो लोगों के बीच जश्न का माहौल बन जाता है. अमूमन भारतीय टीम अगर किसी मैच में हार जाए तो लोग तुरंत खिलाड़ियों को ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. भारत के इस बार पाकिस्तानी टीम से हारने के बाद लोगों में बहुत गुस्सा और नाराज़गी है.
सोशल मीडिया पर आए दिन महिलाओं को ट्रोल किया जाना , उन्हें रेप थ्रेट दिए जाने की खबर आते रहती है. लेकिन भारत के मैच हार जाने के बाद खबर यह रही है कि भारत के कप्तान विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की नौ महिने की बेटी को ट्वीटर पर “रेप थ्रेट” दिए जा रहें हैं
ट्विटर पर इन ‘ऑनलाइन थ्रेटस’ के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने हस्तक्षेप कर दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया है.
डीसीडब्ल्यू की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल का कहना है कि जिस तरह नौ महीने की बच्ची को धमकी दी जा रही है वह “बहुत शर्मनाक है”. उन्होंने पुलिस से इस मामले की जानकारी साझा करने की बात ट्वीट कर बताया. मालीवाल ने यह भी कहा कि “टीम ने हमें हजारों बार गौरवान्वित किया है, हार में यह मूर्खता क्यों है?”
डीसीडब्ल्यू ने मामले में प्राथमिकी की एक प्रति (प्रथम सूचना रिपोर्ट), पहचान किए गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण और एक विस्तृत “कार्रवाई रिपोर्ट” सहित जानकारी भी मांगी है. अगर किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, तो कृपया आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों का विवरण प्रदान करें,” यह कहा गया है.
दिल्ली पुलिस को आठ नवंबर तक मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है.
विराट कोहली ने जब अपने टीम के साथी मोहम्मद शमी पर लगातार हो रहे सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बाद एक पोस्ट कर लिखा कि “धर्म को लेकर कोई हमला सबसे दयनीय बात है, कोई एक मानव के रूप में यह कर सकता है. यह एक बहुत हीं पवित्र और व्यक्तिगत बात है.”
विराट कोहली के समर्थन में फिल्म अभिनेता, निर्माता जावेद जाफरीने ट्वीट कर लिखा कि “हम कहाँ जा रहे हैं? नया भारत?”