नए साल पर घूमें बिहार, इतने कम पैसे में रहना-खाना और गाइड दे रहा है पर्यटन विभाग

 

स्टेट ब्यूरो। पटना. 

क्या नए साल पर आप भी बिहार के अनदेखे पर्यटन स्थल की सैर करना चाहते हैं? यदि हां तो यह खबर आपके लिए ही है। पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह के दिशानिर्देश पर इस बार नए साल पर पर्यटन विभाग राज्य के पर्यटक स्थलों की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए खास पैकेज लेकर आया है। आप बहुत ही कम दर पर बिहार के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं। तय राशि में आने-जाने की सुविधा, पेयजल, नाश्ता, गाइड और रहने की सुविधा दी जाएगी। शर्त केवल यह है कि ट्रेवलर (मिनी बस) से आना-जाना हो तो कम से 15 यात्री और इनोवा लेनी हो तो कम से कम पांच यात्रियों का होना जरूरी है।

कहां के लिए कितना किराया ? 
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने सर्किटवार व महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों के लिए गाड़ी से आने-जाने का किराया घोषित कर दिया है।प्रति व्यक्ति किराये की बात करें तो रामायण सर्किट में पटना-भभुआ-औरंगाबाद-पटना में एक रात और दो दिन के लिए ट्रेवलर से 1346 तो 2143 रुपए इनोवा के लिए, पटना-वैशाली-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-पुनौराधाम-पटना के लिए एक रात व दो दिन के लिए 1161 रुपए ट्रेवलर से तो इनोवा से 1905 व पटना-बराबर-कोटेश्वरधाम-गया-बोधगया-पटना के लिए एक रात और दो दिन के लिए ट्रेवलर से 1400 तो इनोवा से 1905 रुपए , जैन सर्किट में पटना-मंदार पर्वत, बांका-ओढ़नी डैम-पटना के लिए एक रात व दो दिन के लिए ट्रेवलर से 2203 जबकि इनोवा से 3469 रुपए, पटना-वैशाली-राजगीर-पावापुरी-गुनायाजी-पारसनाथ-लछुआर-मंदार हिल-भागलपुर-पटना के लिए छह रात और सात दिन के लिए ट्रेवलर से 4782 तो इनोवा से 7681 रुपए, पटना-कुंदालपुर-नालंदा-राजगीर-गुनावाजी-पारसनाथ-पटना के लिए चार रात व पांच दिन के लिए ट्रेवलर से 3970 तो इनोवा से 6302 रुपए, सूफी सर्किट में पटना-जहानाबाद-औरंगाबाद-गुनावाजी-पारसनाथ के लिए एक रात व दो दिन के ट्रेवलर से 1645 तो इनोवा से 2661 रुपए व पटना-फुलवारीशरीफ-मनेर-पटना के लिए एक दिन के लिए ट्रेवलर से 666 तो इनोवा से 876 रुपए, गांधी सर्किट में बेतिया-मोतिहारी-बेतिया के लिए दो रात व तीन दिन के लिए ट्रेवलर से 1489 तो इनोवा से 2395 रुपए तय किया गया है।

वैशाली-केसरिया-अरेराज-लौरियानंदनगढ़-वाल्मीकिनगर-भितिहरवा आश्रम घूमिए केवल 2108 रुपये में 
बुद्धिस्ट सर्किट में बोधगया-राजगीर-नालंदा-पटना-वैशाली-केशरिया-कुशीनगर-वाराणसी-बोधगया में पांच रात व छह दिन के लिए ट्रेवलर से 3412 तो इनोवा से 5263 रुपए, पटना-वैशाली-केसरिया-अरेराज-लौरियानंदनगढ़-वाल्मीकिनगर-भितिहरवा आश्रम-मुजफ्फरपुर-पटना के लिए दो रात व तीन दिन के लिए ट्रेवलर से 2108 तो इनोवा से 3400 रुपए , शिव शक्ति सर्किट में पटना-सासाराम-ताराचंडी-गुप्ताधाम-पटना के लिए एक रात व दो दिन के लिए 1427 तो इनोवा से 2243 रुपए , पटना-नालंदा-राजगीर-पटना के लिए एक दिन के लिए ट्रेवलर से 1633 तो इनोवा से 2129 रुपए प्रति व्यक्ति तय किया गया है। यहां के लिए 30 सवारी होने पर डीलक्स बस 1512 रुपए प्रति व्यक्ति भी लिया जा सकता है। वहीं पटना-बोधगया-गया-पटना के लिए एक दिन के लिए ट्रेवलर से 1650 तो इनोवा से 2144 रुपए प्रति व्यक्ति तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *