बिहार में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हमलोग इसे लेकर एकमत हैं. हम चाहते हैं कि कुछ भी घोषणा करने से पहले एक बार साथ बैठकर बातचीत की जाए और फिर अच्छे तरीके से इसे पूरा किया जाए.
सीएम नीतीश ने कहा कि पांच राज्यों में हो रही चुनावों के पुरा होने के बाद जातिगत जनगणना होने की पूरी संभावना है. हम लोग एकमत हैं. हमने इसको लेकर पूरी रणनीति बनाई है. अगर एक बार जातिगत जनगणना हो जाएगी तो विकास कार्यों को करने में आसानी होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब वे संसद पहली बार गए और इसके बारे में जाने, तभी से इसके पक्ष में रहे. एक बार जातिगत जनगणना हो जाने से सभी लोगों का विकास हो पाएगा. जातिगत जनगणना हो जाने के बाद सभी लोगों के उत्थान के लिए काम शुरु हो सकेगा.
उन्होंने कहा कि देशस्तर पर नहीं हो रहा है तो कोई बात नहीं, लेकिन हम लोग तो अपने स्तर से राज्य में कर ही देंगे. सीएम ने साफ तौर पर कहा कि इसे कराने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. अभी हाउस भी चल रहा है और कई राज्यों में चुनाव भी. चुनाव हो जाने के बाद हम जातिगत जनगणना को फुलप्रूफ तैयारी के साथ लागू करेंगे.