राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कांग्रेस ने महंगाई को लेकर राष्ट्रव्यापी महारैली का आयोजन किया. इस रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से हिंदुत्ववादी सत्ता में हैं, हिंदू सत्ता से बाहर हैं. हमें इन हिंदुत्ववादियों को हटाकर हिंदुओं को सत्ता में लाना है.
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जयपुर में ‘महंगाई हटाओ महारैली’ का आयोजन किया. इस रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस के कई बड़े नेता शनिवार से जयपुर पहुंच चुके थे.
महंगाई के खिलाफ रैली में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुत्ववादियों को सत्य से कुछ लेना देना नहीं है. हिंदू सत्य की खोज में कभी नहीं झुकता है लेकिन हिंदुत्ववादी नफरत से भरा होता है. 2014 से हिंदुत्ववादी सत्ता में हैं, हिंदू सत्ता से बाहर हैं. हमें इन हिंदुत्ववादियों को हटाकर हिंदुओं को सत्ता में लाना है. राहुल ने आगे कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी था. केंद्र सरकार हिंदुत्ववादी है जिसका काम सिर्फ आपस में मार-काट करवाना है. ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
वहीं इस रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने भी जमकर केंद्र सरकार पर हमला किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि आप आज इल रैली में आए हैं क्योंकि एक एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगभग 1000 रुपये है, सरसों के तेल की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर है, पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, और आम आदमी की परेशानियों को कोई नहीं सुन रहा है.