मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण वहां की सर्द हवाएं दिल्ली, उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार में आ रही हैं. जिसकी वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई. 7-9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह हो रहा है जिसके वजह से बिहार का औसतन तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है.
बिहार के अधिकतर जिलों में धूप तो निकल रही है लेकिन धुंध के साथ जिसकी वजह से धूप में गर्माहट की कमी महसूस हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति लगातार बने रहने की संभावना है.
मौसम जानकारों के अनुसार अब ठंड और बढ़ेगी. पूर्वानुमान है कि आनेवाले सप्ताह में ठंड बढ़ जाएगी, जिससे छठ महापर्व पर ठंड का एहसास होगा.
प्रदेश में गया सबसे ठंडा और अररिया सबसे गर्म जिला है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 15 से 19 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. शुक्रवार को गया में 13.4 डिग्री, पटना में 29 डिग्री और अररिया में 31.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.