हाल के दिनों में पत्रकार और न्यूज़ नेशन के सलाहकार संपादक दीपक चौरसिया का एक वीडियो चर्चा का विषय रहा. 9 दिसंबर की रात को सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों का शव दिल्ली लाया जा रहा था. इसी वक्त पत्रकार दीपक चौरसिया द्वारा चैनल न्यूज़ नेशन पर एक लाइव शो होस्ट किया जा रहा था. शो के दौरान दीपक बिल्कुल भी सामान्य स्थिति में नहीं दिख रहे थे. लड़खड़ाती जुबान में दीपक ने करीब पांच मिनट ही शो को होस्ट किया. जिसके बाद उन्हें शो से हटा दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद दीपक चौरसिया पर कथित तौर पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया गया. सोशल मीडिया पर भी खूब आलोचना की गई.
दीपक चौरसिया ने सफाई देते हुए ट्वीट कर कहा कि उन्होंने पेन किलर खा लिया था. पेन किलर के साइड इफेक्ट की वजह से उनकी तबीयत और खराब हो गई. इसके बाद से लोगों ने तरह तरह की बातें बनाई जबकि सच ये है कि मुझे पत्रकारिता में 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं. इसलिए मुझे किसी से पत्रकारिता के इथिक्स सीखने की जरूरत नहीं है.

न्यूजलॉन्ड्री मे छपी एक खबर के मुताबिक न्यूज़ नेशन के कर्मचारियों ने दीपक चौरसिया द्वारा शराब पीने की बात की पुष्टि की है. कर्मचारियों के मुताबिक दीपक चौरसिया इंदौर में अपनी परिवारिक शादी में शरीक होने गए थे. इसी दौरान उन्होंने शराब पी ली. दीपक चौरसिया कई बार शराब पीकर शो कर चुके हैं, इसलिए चैनल को लगा कि वह शो कर लेगें. लेकिन जब वह सहीं से एंकरिग नहीं कर पा रहे थे तो चैनल ने आनन-फानन में उनकी जगह दूसरे एंकरों को शो जारी रखने की जिम्मेदारी दी.
भारतीय न्यूज चैनलों पर गाली-गलौज और अपशब्दों की घटनाएं कई बार देखी जा चुकी है लेकिन यह पहली बार है जब टीवी पर किसी एंकर को इस तरह एंकरिंग करते हुए देखा गया. आपको बात दें, दीपक चौरसिया को शो के बीच में ही हटा दिया गया था और ऑनलाइन टेलीकास्ट भी रोक दिया था. साथ ही इस झूमती एंकरिंग की वीडियो को चैनल ने अपने सभी ऑनलाइन प्लेटफार्मों से हटा दिया है.