कुछ महीनों पहले सूली डील्स नाम की एक एप्प की खबर वायरल हुई थी. जिसमें मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर नीलामी के लिए अपलोड किया जाता था.
एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें बुली बाई नाम के एप्प पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की जा रही है. इन महिलाओं में द वायर की एक महिला पत्रकार इस्मत आरा भी शामिल है.
प्लेटफार्म पर इस्मत आरा की तस्वीर के साथ बुली बाई ऑफ द डे लिखा हुआ है. जिसके बारे में महिला पत्रकार ने ट्वीट कर के जानकारी साझा की है.
मामले में दिल्ली पुलिस ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में बेंगलुरु से एक इंजिनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया गया है.
महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री सतेज पटेल ने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी है. गौरतलब है कि सतेज पटेल ने मामले में महाराष्ट्र पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे.
मामले में दिल्ली पुलिस भी संज्ञान ले चुकी है. दिल्ली पुलिस ने github प्लेटफॉर्म से बुली बाई से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने और इस मामले से संबंधित आक्रामक सामग्री को भी ब्लॉक करने को कहा है.
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मामले का संज्ञान ले रहे हैं. मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने बताया है कि बुली बाई एप के मामले में दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस मिलकर काम कर रही है.