कीव पर कब्जे की लड़ाई में कौन आगे?

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार जारी है. यूक्रेन और रूस की सेना के बीच देश के कई शहरों में कब्जे की लड़ाई चल रही है. सबसे महत्वपूर्ण लड़ाई यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्‍जा करने को लेकर हो रही है. अमेरिका सहित दूसरे पश्चिमी देशों की भी प्रतिक्रियाएं आ रही है. दोनों देश की सेनाओं की तरफ से सामने वाले को नुकसान पहुंचाने के दावे की जा रहे हैं.  इधर यूक्रेन की सेना ने रूस के दो विशालकाय आईएल-76 मालवाहक विमान को मार गिराने का दावा किया. इसमें सवार सभी रूसी सैनिकों के मारे जाने की खबर कि पुष्टि अभी नहीं हुई है. यूक्रेन और रूस के बीच की लड़ाई एक थर्मल पॉवर प्‍लांट और एयरबेस पर कब्‍जा करने से लेकर शहरों पर नियंत्रण को लेकर है.

कीव से रूसी सेना द्वारा एक मेट्रो स्‍टेशन पर बमबारी की तस्वीरें आ रही है. कहा जा रहा है कि कई रूसी सैनिक यूक्रेन द्वारा अरेस्‍ट किए गए हैं. यूक्रेन की सरकार ने दावा किया कि उन्‍होंने शुक्रवार की रात रूस के दो मालवाहक विमानों को कीव के बाहरी इलाके में मार गिराया है. कहा जा रहा है कि यूक्रेन की सेना ने आईएल-76 प्‍लेन को वासयलकीव के नजदीक मार गिराया. वहीं दूसरे विमान को बिला त्‍सेरकवा के पास मार गिराया गया है. अभी स्‍पष्‍ट नहीं है कि इन दोनों विमानों पर सवार सैनिकों का क्‍या हुआ.

कीव शहर में भी रातभर भीषण लड़ाई होने की खबर है. इस बीच यूक्रेन की सेना को मदद के लिए पोलैंड ने नए हथियार भेजे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय देशों से मदद के लिए और अधिक प्रयास करने का आग्रह किया है. साथ ही उन्होंने अपने नागरिकों से रूसी आक्रमण का विरोध करने का आग्रह किया है. लड़ाई के दूसरे दिन टैंकों ने पहली बार राजधानी कीव में प्रवेश किया. यूक्रेनी सेना पहले से शहरों के बचाव के लिए मौजूद थे. उधर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस ने अपने खिलाफ प्रस्ताव पर वीटो लगा दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *