विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं हैं. वनडे और टी20 की कप्तानी रोहित शर्मा के पास है. ऐसे में सवाल यह है कि आखिर टेस्ट का कप्तान कौन होगा. क्या रोहित शर्मा ही टेस्ट के कप्तान होंगे या कोई और भी दावेदार है?
टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एक खिलाड़ी ऐसा हैं, जो विराट कोहली की जगह नया टेस्ट कप्तान बनने के लिए फिट बैठता है. के एल राहुल नए टेस्ट कप्तान बनने के दावेदार हैं. के एल राहुल क्या टेस्ट टीम में कप्तानी कि राह में रोहित शर्मा को चुनती दे सकते हैं. वे अभी 29 साल के हैं. ऐसे अजिंक्य रहाने भी टेस्ट कप्तानी के दावेदार हैं. उनके नाम की भी चर्चा टेस्ट कप्तानी के लिए होते रहती है.
रोहित शर्मा अभी 34 साल के हैं. ऐसे में 29 साल के राहुल को टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी मिल सकती है. विराट कोहली को 27 साल की उम्र में टेस्ट की कप्तानी मिली थी, जबकि वनडे और टी20 की कमान उन्हें 29 साल की उम्र में मिली थी.
BCCI को ऐसे में राहुल को नए कप्तान के तौर पर तैयार करना होगा. अगर भारत को एक नया कप्तान बनाना है तो राहुल अच्छे विकल्प हैं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. राहुल का आईपीएल के साथ-साथ 20 ओवर और 50 ओवर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है.