कल यानी 20 फरवरी को ट्विटर पर कोवैक्सीन (#Covaxin) शब्द ट्रेंड कर रहा था. इसके पीछे कोई भयावह या चिंताजनक कारण नहीं है. इसके पीछे की वजह भारत बायोटेक की कोविड-19 वैक्सीन “कोवैक्सिन” को मिली एक बड़ी कामयाबी है. बात यह है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन को अमेरिका में इस्तेमाल किए जाने की तैयारी चल रही है. अब अमेरिका में भी कोवैक्सिन का एक कोरोना वैक्सीन उम्मीदवार की तरह मूल्यांकन किया जाएगा. जो एक भारतीय कंपनी के लिए गर्व की बात है.
भारत बायोटेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैन्डल से एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद ट्विटर पर #Covaxin ट्रेंड होने लगा. भारत बायोटेक ने ट्वीट कर जानकारी दी कि क्लिनिकल-स्टेज बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ‘आक्यूजेन‘ ने घोषणा की है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन-एफडीए ने कोविड-19 वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ को एक उम्मीदवार के तौर पर मंजूरी दे दी है.

भारत बायोटेक इस बात की जानकारी पहले दे चुका है कि पिछले महीने के अंत तक 13 देशों में विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से कोवैक्सिन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है. कोवैक्सिन भारत बायोटेक की तरफ से बनाई गई भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन है. कंपनी ने इसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी के साथ मिलकर बनाया है.