पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली में गुरुवार को होने वाली है. वे दोनों केंद्रीय किसान कानूनों से संबंधित मुश्किलों की चर्चा के लिए मिल रहे हैं जिनके चलते कई महीनों से कई किसान दिल्ली बॉर्डर के पास विरोध कर रहे हैं, जो कि ज्यादातर उत्तरी राज्यों से हैं. सिंह ने यह बात बुधवार को आयोजित करवाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई. उन्होंने उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि उन्होंने एक नई पार्टी बनाने का निर्णय लिया है.
उनके साथ गृह मंत्री शाह से मिलने 25-30 लोग और जा रहे. शाह और सिंह की मुलाकात महत्वपूर्ण साबित हो सकती है, क्योंकि सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले ‘भाजपा के साथ उनकी गठबंधन की संभावना बन रही है’ इस बात से इंकार नहीं किया था. उन्होंने बस यह शर्त रखी थी कि किसानों की समस्याओं का समाधान निकल जाए. भाजपा भी उनकी नई पार्टी के गठन का इंतजार कर रही है और वे ऐसी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए तैयार है जो राष्ट्र के हित को आगे रखता है.
वहीं अमरिंदर सिंह ने अपनी आने वाली पार्टी का नाम तो नहीं बताया मगर यह कहा की आने वाले चुनावों में वे पंजाब के सारे के सारे 117 विधानसभा सीटों से लड़ेंगे.
अब देखना यह है कि अमरिंदर सिंह की पार्टी कब और कैसी बनती है और भाजपा के साथ उनका गठबंधन होता है या नहीं. और अगर होता है तो दोनों की योजना क्या है.