यूक्रेन और रूस का विवाद युद्ध की स्थिति तक पहुंच गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बीती रात अपने सोशल मीडिया पोस्ट में 16 फरवरी को रूसी आक्रमण की घोषणा कर दी है. यूक्रेन और रूस के बीच तेजी से बढ़ रहे तनाव के बीच यह महत्वपूर्ण घोषणा है. घोषणा के मुताबिक, अगले 48 घंटे में कभी भी युद्ध शुरू हो सकता है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए वीडियो पोस्ट किया.जेलेंस्की ने पोस्ट में कहा, ‘हमें बताया गया है कि 16 फरवरी हमले का दिन होगा.यूक्रेन इस दिन एकता दिवस मनाएगा. इससे जुड़े दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए जा चुके हैं.
उधर यू क्रेन में रूस के संभावित हमले को देखते हुए वर्ल्ड बैंक और अंतरराष्ट्रीय मौद्रिक फंड ने सोमवार को अस्थायी तौर पर वहां रह रहे अपने स्टाफ को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया है. दोनों संस्थानों ने कहा है कि यूक्रेन के प्रति उनका समर्थन जारी रहेगा.दूसरी ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ’16 फरवरी रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले का दिन होगा।’ जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि वह बातचीत के माध्यम से हर तरह के विवाद को सुलझाना चाहते हैं।
वर्ल्ड बैंक ने जारी किए गए अपने इंटरनल मेमो में बताया है कि इसने यूक्रेन में अपने स्टाफ मिशन को निरस्त कर दिया है और सीमा पर करीब से मानिटरिंग कर रहे हैं जहां रूस की ओर से भारी मात्र में सैन्य बल तैनात किए गए हैं
.