खबर आई है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को कुछ ऐसा करने वाले हैं जिससे कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी. कैप्टेन ने बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाया है. माना जा रहा है कि इस पीसी में वो नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं. इस खबर के बाद से पंजाब कांग्रेस सकते में है.
कांग्रेस लगातार अपने विधायकों के संपर्क में है और अपने किले को बचाने की हरसंभव कोशिश में जुट गया है. साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता कहाँ आ-जा रहे हैं, इस पर भी नज़र राखी जा रही है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस भी बुधवार को ही प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है.
कैप्टेन के बारे में जान्ने वालों का शुरू से ही कहना था कि वह चुप नहीं बैठने वाले हैं. कैप्टेन ने भी अपने तेवर से साफ़ कर दिया था कि वह नई पारी खेलने को तैयार हैं.
पंजाब में चुनाव नजदीक आता जा रहा है और कांग्रेस की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहे हैं. कैप्टेन भाजपा से हाथ मिला लेते हैं तो कांग्रेस परेशानी में पड़ सकती है.