बालाकोट एयर स्ट्राइक के विंग कमांडर अभिनंदन ‘वीर चक्र’ से सम्मानित

बालाकोट एयर स्ट्राइक के विंग कमांडर एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया. अभिनंदन को यह सम्मान पाकिस्तान के खिलाफ अदम्य साहस के प्रदर्शन के लिए दिया गया है. अभिनंदन ने फरवरी, 2019 में पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराया था.

आपको बात दें 27 फरवरी 2019 को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान की वायुसेना के बीच संघर्ष हुआ था. इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी एफ-16 को भारतीय मिग-21 बाइसन से पीछा कर मार गिराया था. इससे दुनियाभर में उनकी तारीफ हुई थी. इसका कारण ये था कि F-16 बहुत ही एडवांस्ड लड़ाकू विमान था, जिसे अमेरिका ने बनाया था. जबकि Mig-21 रूस का बनाया 60 साल पुराना विमान था. हालांकि इस दौरान अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद वे पाकिस्तान के इलाके में जाकर फंस गए थे. भारत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने लगभग 60 घंटे के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर से रिहा किया गया था.

अभिनंदन के साहसी व्यक्तित्व और भारत के प्रति उनका समर्पण के आधार पर राष्ट्रपति कार्यालय दिल्ली में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया है. यह सम्पूर्ण भारतवासी के लिए गौरव कि बात है. विमान मार गिरने के अभिनंदन के साहसिक कदम ने विस्व भर मे भारत का नाम बढ़ाया. साथ ही पाकिस्तान का घमंड भी तोड़ा. अभिनंदन की इस वीरगाथा के बाद देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में उनकी चर्चा हुई.

राष्ट्रपति कार्यालय दिल्ली में आयोजित रक्षा अलंकरण समारोह में आज भारतीय सेना के कई वीरों को सम्मानित किया गया. सपर प्रकाश जाधव को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से, नायक सूबेदार सोमबीर को मरणोपरांत शौर्य चक्र से, शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. पूर्व पूर्वी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान, इंजीनियर इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह, दक्षिणी नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल अनिल चावला को परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. वहीं पूर्वी वायु कमांडर एयर मार्शल दिलीप पटनायक को अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *