चीन में विंटर ओलिंपिक्स : भारत करेगा बहिष्कार

चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक खेलों (Winter Olympic Games-2022) का आयोजन हो रहा है। ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार 4 फरवरी को होगा. ओपनिंग सेरेमनी शुक्रवार को बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में आयोजित होगी. इस स्टेडियम को ‘बर्ड्स नेस्ट’ भी कहा जाता है. चीन के लिए भी सबसे बड़ी चुनौती खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य है. विंटर ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों के रोजाना टेस्ट हो रहे हैं और किसी भी खिलाड़ी को होटल और आयोजन स्थलों से बाहर जाने की स्वीकृति नहीं है.

91 देश ले रहे हैं हिस्सा
विंटर ओलंपिक खेलों में 91 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. कुल 2871 एथलीट में से 1581 पुरुष हैं जबकि 1290 महिला खिलाड़ी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगी. इस बार 7 खेलों में रिकॉर्ड 109 इवेंट आयोजित किए जाएंगे. बीजिंग नेशनल स्टेडियम में साल 2008 के ओलंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया गया था. ठंड के मौसम और कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए समारोह के लगभग 100 मिनट तक ही चलने की उम्मीद है.
ओपनिंग सेरेमनी के शो में 3,000 कलाकार हिस्सा लेंगे, जिनमें से 95 प्रतिशत युवा होंगे. इस साल विंटर ओलंपिक इतिहास में पहली बार हर देश में दो ध्वजवाहक होंगे – एक पुरुष और एक महिला. भारत के लिए सिर्फ अल्पाइन स्कीयर मोहम्मद आरिफ खान तिरंगे को थामेंगे। वे बीजिंग ओलंपिक-2022 में देश के एकमात्र प्रतिनिधि हैं. मोहम्मद आरिफ खान स्लैलम और जाइंट स्लैलम स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.
वहीं भारतीय राजनयिक उद्घाटन समारोह मे हिस्सा नहीं लेंगे। अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और कई पश्चिमी देशों ने इस उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
बहिष्कार करेगा भारत
चीन ने बीते बुधवार को की फाबाओ को खेलों की मशाल रिले में मशाल धारक के रूप में पेश किया थ। पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के रेजीमेंटल कमांडर फाबाओ बीते जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय के साथ झड़प में घायल हुए  थे। इस कारण दिल्ली में भारत ने गुरुवार को घोषणा की कि बीजिंग भारतीय दूतावास के मामलों के प्रमुख 2022 शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन या समापन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *