संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, 19 दिनों में पेश किए जाएंगे 30 बिल

आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. 19 दिनों का यह सत्र 23 दिसंबर को समाप्त होगा. इस बीच कुल 30 बिल संसद में पेश किये जाएंगे. पेश किये जाने वाले बिलों में एक बिल है कृषि कानून वापसी से सम्बंधित, जिसपर सम्पूर्ण देश की नज़र बनी हुई है. लेकिन, इस शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के भी आसार है. संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक दलों से शांति और मर्यादा बनाए रखने की अपील की.

संसद की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर एक बिल पेश करेंगे, जिसमें तीन कृषि कानूनों फार्मर्स एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज एक्ट, 2020, द फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कामर्स एक्ट, 2020 और द असेंसिशयल कमोडिटीज एक्ट, 2020 को निरस्त किए जाने का प्रस्ताव होगा. केंद्र सरकार ने कृषि कानून वापसी बिल के अलावा 25 अन्य बिल भी 23 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन संसदीय सत्र के दौरान पेश करने की तैयारी की हुई है, जिनमें सबसे अहम बिल प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने से जुड़ा हुआ है.

संसद सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, नए वैरिएंट की खबरें भी हमें और सतर्क, सजग करती हैं. मैं संसद के सभी साथियों को सतर्क रहने की प्रार्थना करता हूं, सत्र में देशहित के निर्णय तेजी से और मिलजुल कर करें.

आज संसद के शीतकालीन सत्र का आगाज हो गया है. दोनों सदनों की कार्यवाही भी शुरू हो गई है. फिलहाल विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *