रविवार को हुए टी-20 विश्व कप 2021 के फ़ाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी पारी खेलते हुए जीत हासिल की. फाइनल मुकाबले में नूज़ीलैंड ने 172 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसको एक ठीक-ठाक लक्ष्य माना जा सकता है. मगर ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी ही आसानी से 8 विकेट से जीत दर्ज़ कर विश्व कप को पहली बार अपने नाम कर लिया.
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नूज़ीलैंड ने 172 रनों का टारगेट खड़ा किया. नूज़ीलैंड की और से कप्तान केन विलियमसन ने सबसे अधिक 85 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया ने जीत का लक्ष्य 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिशेल मार्श और डेविड वार्नर ने सबसे अहम भूमिका निभाई.
डेविड वॉर्नर: प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
मिशेल मार्श ने 50 गेंद में नाबाद 77 रनों की पारी खेली, वहीं डेविड वार्नर ने 53 रनों की शानदार पारी खेली. वॉर्नर इस टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. अपने शानदार योगदान के लिये मिशेल मार्श को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से सम्मानित किया.
बदल गया इतिहास
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमों को क्रिकेट जगत में काफी दमदार टीम के रूप मे जाना जाता है. लेकिन क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप के विश्व कप में दोनों में से कोई भी टीम अब तक विजेता नहीं बन सकी थी. मगर ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ अपना इतिहास ही बदल डाला.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया 14 साल के टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार चैंपियन बना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में 50 ओवरों का विश्व कप अपने नाम किया था. अब 2021 में एरोन फिंंच की कप्तानी वाली इस टीम ने “पहली बार” 20 ओवरों का विश्व कप जीता है.
इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित को ब्रेक, पहले मैच में कप्तानी नहीं करेंगे कोहली