क्या बिहार में महिलाओं के साथ हिंसा के मामलें बढ़ रहे है !

स्टेट क्राइम रिपोर्ट ब्यूरो के क्राइम इन बिहार 2019 की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2019 में बिहार में कुल 730 रेप के मामले दर्ज हुए हैं. 2018 में ये संख्या 651 थी. सबसे अधिक मामले राजधानी पटना के हैं. सूबे के तमाम शहरों में पटना को महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और जिंदा जलाने के अधिकतर मामले दर्ज ही नहीं करवाए जाते. ये एक डरावना सच है कि यहाँ घरेलू हिंसा या बलात्कार जैसे अपराध के बाद भी महिलाओं को चुप करा दिया जाता है.

द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019 में बिहार में हर रोज बलात्कार की तीन से ज्यादा घटनाएं हुई हैं. महिलाओं के अपहरण के हर रोज 18 मामले दर्ज किए गए हैं. दहेज, प्रेम-विवाह, दुष्कर्म के मामले में महिलाओं की निर्मम हत्या के बाद भी हमारे बिहार में महिला सुरक्षा जैसे विषय को मुद्दा बनने ही नहीं दिया जाता. अधिकतर मामलों में लोक-लाज या बदनामी के डर से महिलायें या उनके घरवाले पुलिस के पास जाते ही नहीं है.

बिहार में महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या करने, जिंदा जलाने, गुप्तांग काटने, निर्वस्त्र घुमाने जैसे मामलों से सूबे में महिला सुरक्षा की स्थिति को समझा जा सकता है.

रेप और वीडियो वायरल करने के बाद जिंदा जलाया

3 जनवरी 2021 को मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज में एक नाबालिग युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आयी. उसके बाद उसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया गया था. युवती के विरोध करने पर उसे जला कर मार डाला गया और लाश को नदी के किनारे दफना दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों की गिरफ़्तारी भी की थी. मगर ऐसी घटनाओं पर लगाम नहीं लगायी जा सकी.

रेप के बाद गुप्तांग काटा

सितंबर 2017 में कटिहार में मवेशी के लिए चारा लाने खेत में गयी एक लड़की के साथ गाँव के ही लड़कों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर पीड़िता का हाथ-पैर बांध कर रेप किया गया. उसके बाद धारदार हंसिया से उसके गुप्तांग को काट डाला. चुप नहीं रहने पर गला काटने की धमकी भी दी. खून से लथपथ पीड़िता को वही छोड़कर सारे आरोपी फरार हो गये. 

कटिहार में इस तरह के निर्मम मामले अभी भी रुके नहीं है. अगस्त 2019 में भी परवल तोड़ने गयी दो लड़कियों के साथ रेप और हत्या का मामला प्रकाश में आया था.

दिसंबर 2019 में बक्सर के रोहतास में एक युवती की अधजली लाश मिली. जिसकी पहचान भी मुश्किल थी. जलाने से पहले युवती के सिर में गोली मारी गई थी. लोगों ने रेप की आशंका भी जाहीर की थी. परंतु बाद में पुलिस जाँच में ये आँनर किलिंग का मामला बताया गया.

मृतक के पिता, भाई और माँ की गिरफ़्तारी की गई जिसके बाद पूछताछ में पता चला कि पीड़ित के प्रेम संबंध से खफा उसके पिता ने अपनी ही बेटी के सिर में गोली मारी थी. परिवार के साथ मिल कर शव को जला दिया.

बक्सर की घटना के चौबीस घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि वारिसनगर थाना क्षेत्र के दमदौली चौर में तंबाकू के खेत में एक युवती का अर्धनग्न शव मिला. घटनास्थल से झुमका और लहठी बरामद हुआ जिससे अंदाजा लगाया गया की युवती नवविवाहिता थी. चेहरे और शरीर के अन्य भाग पूरी तरह जल चुके थे. जिस से शव की पहचान नहीं हो सकी थी.

हाल ही में समस्तीपुर में खेत में महिलाओं की जली हुई लाश मिलने के मामले आए थे. भोजपुर जिला के बिहिया रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की लाश बरामद हुई थी. एक महिला पर हत्या का आरोप लगाया गया और महिला के साथ मार-पीट के बाद निर्वस्त्र कर पूरे बाजार में घुमाने का मामला देश भर में छाया रहा. महिला को नग्न घुमाने वालों पर पुलिस की कोई बड़ी करवाई सामने नहीं आयी.

इसे भी पढ़ें :- चमकी बुखार पर सुस्त बिहार सरकार

 

One thought on “क्या बिहार में महिलाओं के साथ हिंसा के मामलें बढ़ रहे है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *