बिहार के शकीबुल गनी ने फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सर्वाधिक स्कोर बनाया है. वे फर्स्ट क्लास डेब्यू पर तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. बिहार के मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उन्होंने 341 रन की पारी खेली है. शुक्रवार को 405 गेंदों कि पारी में उन्होंने वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया.
22 वर्षीय गनी ने मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा का रिकॉर्ड तोड़ा. वोहरा ने 2019-20 में फर्स्ट क्लास डेब्यू पर 267* रन बनाए थे. गनी ने इससे पहले 14 लिस्ट ए मैचों में 377 रन बनाए थे. वहीं 11 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 192 रन बनाए हैं.
फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन-
1- 341- शकीबुल गनी (2022)
2- 267- अजय रोहेरा (2018)
3- 260 – अमोल मुजुमदार (1994)
4- 256- बाहिर शाह (2017)
5- 240 – एरिक मार्क्स (1920)
बिहार के मोतीहारी में हुआ है जन्म
शकीबुल गनी का जन्म पूर्वी चंपारण में हुआ है. पिता पेशे से किसान हैं. 8 साल कि उम्र से ही गनी ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उसके बाद से ही उनके प्रदर्शन अच्छे रहे हैं.
बिहार की तरफ से सत्र 2017 -18 और 2018-19 में अपनी प्रतिभा साबित की . इसके अलावा सीके नायडू अंडर-23 में भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसमें दोहरा तथा तिहरा शतक जमाया. साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी इनका प्रदर्शन शानदार रहा. एक मध्यमवर्गीय परिवार से आकर सीमित संसाधनों ने खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना गर्व की बात है.