कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आवाज उठाने वालों से उत्तर प्रदेश सरकार लगातार हिंसात्मक और दमनकारी तरीके से पेश आती है.
प्रियंका ने लखनऊ के दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी पर भी तंज करते हुए कहा कि वह लखीमपुर खीरी के उन परिवारों से मिलने क्यों नहीं जा रहे, जिनके बेटों की बर्बर तरीके से हत्या की गई है. प्रिंका ने बताया कि लखीमपुर खीरी जाने में पीएम के हेलीकाप्टर को बस 15 मिनट लगेंगे. प्रियंका बोलीं कि योगी सरकार का पूरा फोकस विज्ञापन और प्रचार करके सत्ता में बने रहने पर है.
उनसे कोरोना महामारी से निपटने की बाबत पूछ गया तो उनका जवाब था: “उत्तर प्रदेश सरकार मददगार बनने के बजाय हमलावर बन गई है.” कि प्रियंका को लखीमपुर खीरी जाने के दौरान रास्ते में सीतापुर में गिरफ्तार कर लिया गया था.