गोरखपुर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई अपनी मेहनत और पैसों से करने वाले डॉ कफील खान को उत्तर प्रदेश सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. कमाल की बात ये है कि यह कार्रवाई उन बच्चों की मौत पर की जा रही है, जिसे बचाने की कोशिश डॉ कफील कर रहे थे.
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौतें होने लगी थीं. यह मामला काफी सुर्ख़ियों में आ गया था, जब डॉ कफील को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था. हालांकि गिरफ्तारी भड़काऊ भाषण के आरोप में की गई थी. डॉ कफील पर राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत मामला दर्ज़ किया गया था. उन्हें रिहाई तब मिली, जब हाईकोर्ट ने रासुका हटा दिया था.
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने डॉ कफील की बर्खास्तगी की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है.