सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म YouTbe ने संसद टीवी के ऑफिशियल अकाउंट को बंद कर दिया है. संसद टेलीविजन के जॉइंट सेक्रेटरी पुनीत कुमार ने एक स्टेटमेंट जारी करके बताया कि संसद टीवी के चैनल पर 15 फरवरी, 2022 की देर रात 01:00 बजे इस पर एक अनऑथराइज्ड एक्टिविटी (लाइव स्ट्रीमिंग) की गई. हैकर्स ने चैनल का नाम बदलकर Ethereum कर दिया गया था. जिसके चलते हमारे चैनल को बैन कर दिया गया है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने इस अलर्ट की जानकारी दी. हमारी टीम चैनल को फिर से एक्टिव करने के लिए काम कर रही है.
केंद्र सरकार ने पिछले साल लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय कर उसे ‘संसद टीवी’ नाम दिया था. 15 सितंबर, 2021 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में संसद टीवी का उद्घाटन किया था. यूट्यूब पर राज्यसभा टीवी के अकाउंट को ही संसद टीवी में बदल दिया गया था. उस अकाउंट को यूट्यूब ने हटा दिया है. यूट्यूब कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले वीडियो को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है.
गूगल ने यूट्यूब कंटेट क्रिएटर और चैलन चलाने वालों के लिए एक पॉलिसी बनाई है, जो उसके support.google.com पर उपलब्ध है. इस पॉलिसी के मुताबिक, आप यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आपका चैनल, यूट्यूब पर कमाई करने से जुड़ी पॉलिसी को फॉलो करता हो. पॉलिसी में यूट्यूब के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, सर्विस की कंडीशन, कॉपीराइट और गूगल एडसेंस प्रोग्राम की पॉलिसी शामिल हैं.