Neet ki Taiyari Kaise Kare , नीट की तैयारी करने का रोडमेप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Neet ki taiyari kaise kare:- भारत में कई विद्यार्थी है जो NEET की तैयारी करके सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेकर मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं  ताकि एमबीबीएस डॉक्टर बनकर जनता की सेवा कर सके लेकिन कई विद्यार्थियों को यह नहीं पता होता कि वह Neet ki taiyari kaise kare आज हम इस आर्टिकल में आपको NEET की तैयारी से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेंगे ।

Neet ki Taiyari Kaise Kare

Neet ki Taiyari Kaise Kare

NEET चिकित्सा के क्षेत्र में यह एक राष्ट्रीय स्तर का परीक्षा होता है इस परीक्षा में वह लोग शामिल होते हैं जो डॉक्टर बनना चाहते हैं या तो मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो उन लोगों के लिए NEET की परीक्षा देना आवश्यक है चिकित्सा (medical) के क्षेत्र में कई सारे करियर विकल्प है. जैसे, फार्मासिस्ट, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन, नर्स, फिजिशियन, सर्जन, डेंटिस्ट, फिजिकल थेरेपिस्ट, आदि.।

NEET kya hota hai  

NEET एक तरह की प्रवेश परीक्षा होती है जिसको पास करने के बाद आप टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज और कोर्स में एडमिशन लेते हैं।

Neet ka full Form :-  नेशनल एलिजिबिलिटी कैंप इंटरेस्ट टेस्ट (National Eligibility Cum Entrance Test)होता है  ।

हर साल NEET एग्जाम का आयोजन किया जाता है NEET Exam का आयोजन हर साल (एनटीए) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ((NTA) National Testing Agency) द्वारा जारी किया जाता है।”

NEET Exam Qualification

  1. शैक्षणिक योग्यता :- विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th या समतुल्य (equivalent) फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी  (Physics Chemistry Biology/Biotechnology) के साथ पास किया हो जिसमें अंग्रेजी एक मुख्य भाषा के रूप में हो।

12वीं कक्षा  Printed Circuit Board विषय के कुल मार्क्स में से अंक

  • General  : 50%
  • OBC/SC/ST : 40%
  • विकलांग (PWD) : 45%

12वीं में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी भी NEET के लिए अप्लाई कर सकते है ।

       2. न्यूनतम आयु :- 17 वर्ष होना चाहिए या एडमिशन के समय या 31 दिसंबर 2021 तक  विद्यार्थी का 17 वर्ष पूरा होना अनिवार्य है।

       3. अधिकतम आयु :- अधिकतम आयु पर फैसला आना अभी बाकी है, इसलिए 17 वर्ष या उससे अधिक उम्र के कोई भी व्यक्ति NEET Exam के लिए  अप्लाई कर सकते है ।

MBBS डॉक्टर कैसे बने फुल प्रॉसेस हिंदी में  

NEET Exam Mein Kitne Subject Hote Hain      

NEET Exam  में तीन विषयो से सवाल पूछे जाते है- केमिस्ट्री, फिजिक्स तथा बायोलॉजी (chemistry physics and bio biology)। इन विषयो से अब्जेक्टिव प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे, हर एक विषय से 45 सवाल पूछे जाते है , हर सवाल 4 अंक का होता है। इस प्रकार हर विषय से 180 नंबर के सवाल पूछे जायेंगे।

Neet ki Taiyari Kaise Kare Ghar par 
Neet ki Taiyari Kaise Kare

Neet ki Taiyari Kaise Kare Ghar par  

की तैयारी करने के लिए केमिस्ट्री, बायोलॉजी और फिजिक्स विषय से होना अनिवार्य है। नीट तैयारी के लिए आपको एक अच्छी रणनीति की आवश्यकता है, और आप घर पर रहकर नीट की तैयारी कर सकते हैं। नीट में 70% सिलेबस एनसीईआरटी बुक से मिलता जुलता है, एनसीईआरटी बुक पढ़ने के बाद आप रेफरेंस बुक की सहायता ले सकते हैं , उसके बाद नीट एग्जाम का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)द्वारा आयोजित किया जाता है, इस परीक्षा में उम्मीदवारों को 200 सवाल पूछे जाएंगे जिनमें से उम्मीदवार को 180 सवाल करने होंगे।

NEET ki Taiyari Acche se Karne ke Liye Tips       

  • परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी ले।
  • अपनी अनूठी अध्ययन योजना तैयार करें।
  • नीट सिलेबस को बारीकी से पढ़ें।
  • एनसीईआरटी की किताबों की सहायता से परीक्षा की तैयारी से कर सकते है।
  • हर एक टॉपिक पर मॉक टेस्ट दे।
  • अपनी तैयारी को जांचने के सेल्फ प्रिपरेशन जरूर करे।
  • दिमाग को एक जगह स्थिर रखें।
  • नीट सिलेबस 2024 को जानें।
  • समुचित टाइम टेबल तय करे।

10th Baad Neet ki Taiyari Kaise Kare             

छात्रों के मन में यह प्रश्न रहता है कि नीट की तैयारी किस क्लास से करें (NEET ki taiyari kis class se kare)। छात्रों के लिए कक्षा 10th से नीट की तैयारी शुरू करना सबसे बेहतर विकल्प है। 10 वीं कक्षा के बाद NEET के लिए उपस्थित नहीं हो सकते। NEET परीक्षा के लिए होने के लिए आपको अपनी 11 वीं और 12 वीं की नियमित कक्षा भौतिकी, रसायन ,विज्ञान , जीव विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण होना और अंग्रेजी विषय के साथ पूरी करनी होगी। जब आप 12 वीं कक्षा में उपस्थित हो रहे हों तो आप NEET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NEET ka exam paper Kaisa Hota Hai                 

NEET के पेपर में कुल 180 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होते है जो कुल 720 अंक (MARKS) का होता है। इसे हल करने के लिए विद्यार्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाता है। सभी प्रश्न चार – चार (4) अंक के होते है और इसमें गलत मार्किंग 1 अंक की होती है. 

विषय     प्रश्न     अंक
फिजिक्स                      45 180
केमेस्ट्री    45 180
बायोलॉजी 90 360
कुल    180 720

NEET ke liye Apply Kaise Kare        

Neet ki Taiyari Kaise Kare 

NEET Exam की आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार  है-

  1.  रजिस्ट्रेशन करें:-  NEET की ऑफिशियल वेबसाइट (neet.nta.nic.in) पर विजिट करें. फिर ‘fill application form’ पर क्लिक करें ,उसमें बताई गई सभी जानकारी भरें, उसका पासवर्ड बनाएं और फिर सबमिट करें दे।
  2. एप्लीकेशन फॉर्म भरें – रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पुरी हो जाने के बाद Complete Application Form पर क्लिक करें फिर लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करें।
  3. और फिर प्लीकेशन फॉर्म में आपको निम्लिखित जानकारी दर्ज करनी होगी-
  • निजी जानकारी (Personal Details)
  • नीट प्रश्न पत्र का माध्यम (भाषा) चुनें
  • परीक्षा केंद्र (Exam Centre) चुनें
  • अकादमिक विवरण (Academic Details) भरें

4. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद एक पॉप-अप नोटिफिकेशन दिखेगा की दर्ज की गई जानकारी का रिव्यू करें।

5. रिव्यू करने के बाद अगर दर्ज की गई सभी जानकारी सही हो तो ‘I Agree’ पर क्लिक करें।

6.   फोटो और दस्तावेज अपलोड करें।

7. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद ‘Upload Documents’ पर क्लिक करके निम्नलिखित दस्तावेज की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करें।

  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर (Signature
  • बाएं हाथ के अंगूठे का छाप
  • पोस्टकार्ड साइज फोटो
  • आवेदन शुल्क का भुगतान

8.  सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद Pay Examination Fee पर क्लिक करें।

NEET Exam मे विभिन्न श्रेणियों के लिए शुल्क निम्नलिखित हैं-

श्रेणी ( Category) परीक्षा शुल्क
सामान्य (General)              ₹ 1500/-
General-EWS / OBC-NCL  ₹ 1400/-
SC / ST / PWD (दिव्यांग) ₹ 800/-

  आप ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।

9. पावती रशीद का प्रिंट निकाल लें और आवेदन फीस अदा करने के बाद एक पावती रशीद (acknowledgement receipt) आपके सामने दिखेगा। उस पावती रशीद का भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट निकाल लें।

Neet ki Taiyari Kaha se Kare                          

नीट एग्जाम में केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा फिजिक्स से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं इन विषयों को अच्छे से पढ़ कर आप नीट एग्जाम को पास कर सकते हैं नीट एग्जाम में एनसीआरटी की बुक से ही सवाल पूछे जाते हैं। नीट एग्जाम में फिजिक्स, केमेस्ट्री तथा बायोलॉजी विषय से प्रत्येक विषय में 45 सवाल पूछे जाते हैं और प्रत्येक सवाल 4 अंक का निर्धारित होता है।

Neet ki free coaching       

Neet की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए NEET Edvizo बेहतर प्लेटफॉर्म है, नीट , एम्स , IIT के शीर्ष रैंक वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क सरकार द्वारा समाधान सत्र प्रदान किए जाते हैं, प्रत्येक विषय 100 पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए फ्री नीट एडविज़ो कार्यक्रम उपलब्ध कराया जाता हैं इस तरह आप इन एजुकेशन में रैंक प्राप्त करके फ्री में नीट की तैयारी कर सकते हैं।

Best Neet Coaching India

  • आकाश इंस्टीट्यूट (Aakash Institute)
  • एलन कोचिंग सेंटर (ALLEN Coaching Center)
  • Pace IIT and Medical कोचिंग सेंटर
  • करियर पॉइंट (Career Point)
  • Resonance कोचिंग सेंटर

 व संस्थानों की मदद से आप नीट एग्जाम को क्वालीफाई कर सकते हैं

Neet Ke Bad Kya Kare                                        

NEET Exam के बाद आप निम्नलिखित Course कर सकते हैं –

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एण्ड बैचलर ऑफ सर्जरी ( MBBS )
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)
  • बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS)
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS)
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS)
  • बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा सिस्टम्स (BYNS)
  • बैचलर ऑफ सिद्धा मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS)
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT)
Neet 2024 Exam Date
Neet ki Taiyari Kaise Kare

Neet 2024 Exam Date

NEET 2024 Exam 5 मई 2024 को होगा. पिछले साल एक महीने पहले 17 जुलाई को ये परीक्षा  हुई थी. जिसमें लगभग 17 लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.नीट परीक्षा से 10-15 दिन पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नीट एडमिट कार्ड 2024 जारी करती है. इस एडमिट कार्ड में एग्जाम सेंटर का नंबर, नाम, पता और आपका नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, आदि सहित और भी बहुत सारी संबंधित जानकारी रहती है । NEET 2024 का एडमिट कार्ड आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करके PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते है।

निष्कर्ष:-

दोस्तों हमने इस लेख में आपको Neet ki taiyari kaise kare से संबंधित जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है  और उम्मीद करता हूं कि आपको नीट की तैयारी करने में यह लेख मददगार साबित हुआ होगा अगर इसमें कोई त्रुटि हुई है तो कमेंट करके जरूर बताएं ।

FAQ:-

Question- नीट का संचालन कौन करता है?

Answer- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency)द्वारा नीट की परीक्षा आयोजित की जाती है ।

Question- नीट परीक्षा किस भाषा में होता है?

Answer- यह परीक्षा हिंदी इंग्लिश और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में आयोजित होती है।

Question-  नीट में कौन-कौन सा सब्जेक्ट आते हैं? 

Answer-   नीट में का पूरा syllabus 11वीं 12वीं के फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी में से आते हैं।

Question-  नीट का फुल फॉर्म क्या होता है?

Answer-  नेट का फुल फॉर्म  (National Eligibility Cum Entrance Test) होता है।

Question- नीट  का हिंदी अर्थ क्या होता है?

Answer- नीट का हिंदी अर्थ राष्ट्रीय पात्रता सा प्रवेश परीक्षा होता है।

Question- नीट परीक्षा कितने अंक का होता है?

Answer- नेट परीक्षा कल 720 अंक का होता है

Question-  नीट की तैयारी कब से शुरू करें?

Answer-  इच्छुक उम्मीदवार विद्यार्थी को अपनी नीट की तैयारी 11वीं कक्षा से शुरू कर देनी चाहिए यह सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि इस परीक्षा का पाठ्यक्रम भी 11वीं कक्षा से ही कर किया जाता है।

Question-  नीट के लिए कौन-कौन सी योग्यता चाहिए?

Answer-  नीट के लिए 11वीं 12वीं के फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से की गयी हो और नीट की एग्जाम में बैठने के लिए विद्यार्थी की उम्र 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

Read More  .. गोंडा का गुंडा कैसे बना लाखों बच्चो का गुरू 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment