Harshad Mehta Net worth , Age ,Death ,Family ,children ,Biography & More..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Harshad Mehta : इस कहानी की शुरुआत होती है , 1954 में गुजरात के राजकोट के पनीर मोटी में शांतिलाल मेहता और रसीलाबेन मेहता के घर जन्मे हर्षद मेहता की, जिन्हे लोग आज अलग – अलग रूप में जानते है , कोई एक फ्रॉड मानता है, तो कोई आज भी लीजेंड मानता हे  एक मध्यमवर्गीय  परिवार से इतना बड़ा एम्पायर बनाना कुछ आसान नहीं था. आज के इस लेख में जानेंगे। Harshad Mehta Net worth , Age ,Death ,Family ,children ,Biography

Harshad Mehta Net worth , Age ,Death ,Family ,children ,Biography & More..

पूरा नाम व्यवसाय
हर्षद शांतिलाल मेहता स्टॉक ब्रोकर, बिजनेसमैन

शारीरिक संरचना

   
वजन 78 किलो
ऊचाई 6 फुट
आंखों का रंग काला
बालों का रंग काला

व्यक्तिगत जीवन 

   
जन्मतिथि 29 जुलाई 1954
आयु (2023) 69 वर्ष
जन्मस्थान पनेली मोटी राजकोट, गुजरात
नागरिकता भारतीय
ग्रहनगर राजकोट, गुजरात, मुंबई
धर्म जैन धर्म
जाति जैन
विद्यालय/स्कूल घाटकोपर और शांताक्रूज, मुंबई के रोज मनेर गार्डन स्कूल
कॉलेज लाला लाजपत राय कॉलेज, बॉम्बे
शैक्षणिक योग्यता बी.कॉम

            प्रेम प्रसंग एवं अन्य जानकारी

Harshad Mehta Son Aatur Mehta
Harshad Mehta Son Aatur Mehta
   
वैवाहिक स्थिति विवाहित
विवाह दिनांक 17 मई 1977
पत्नी का नाम ज्योति मेहता
पुत्र का नाम आतुर मेहता

 परिवार का विवरण

संख्या सदस्य नाम
1 पिता शांतिलाल मेहता
2 माता रसीला बेन मेहता
3 भाई अश्विन मेहता
4 भाई सुधीर मेहता
5 भाई हितेश मेहता

हर्षद  मेहता की फैमिली (HARSHAD MEHTA family)

हर्षद  मेहता की फैमिली (HARSHAD MEHTA family)

हर्षद मेहता का जन्म गुजरात के राजकोट में एक मध्यमवर्गी परिवार में हुआ था  हर्षद मेहता के पिता कपड़ा व्यापारी थे  व् उनकी माता गृहणी थी , हर्षद मेहता के भाई अश्विन मेहता और हितेश मेहता, हर्षद मेहता की पत्नी ज्योति मेहता व पुत्र का नाम आतुर मेहता हैं।

हर्षद मेहता  की शिक्षा (Harshad Mehta Education)

हर्षद मेहता  की शिक्षा (Harshad Mehta Education)

हर्षद मेहता की स्कूलिंग घाटकोपर और फिर सांताक्रुज मुंबई के रोज मैनर गार्डन स्कूल से पूरी हुई  तथा उनकी कॉलेज की पढ़ाई लाला लाजपतराय  कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में बी कॉम की पढ़ाई पूरी की ।

हर्षद मेहता  की जॉब का सफर (Harshad Mehta job journey)

हर्षद मेहता  की जॉब का सफर (Harshad Mehta job journey)

हर्षद मेहता ने अपनी कॉलेज पढ़ाई के दौरान कई छोटी मोटी नौकरी की जिसमे सीमेंट कम्पनी, डाइमंड कम्पनी, मैं अपनी पढ़ाई के दौरान से कई छोटी मोटी नोकरियो में अपना हाथ आजमाया , वह उनको बहुत ही कम सफलता मिली, जिसके बाद हर्षद मेहता ने एक रिस्तेदार की होजरी में काम करने लगे।

हर्षद मेहता की प्रेम कहानी से लेकर शादी तक सफर (Harshad Mehta journey from love story to marriag

रिस्तेदार की होजरी में काम करने के दौरान उन्हें नवरात्री में डांडिया खेलते समय एक पड़ोस की ही लड़की ज्योति दोशी के सम्पर्क में आये और इन दोनों में नजदीकियां बढ़ती गई , जो बाद मैं प्यार में बदल गई , फिर हर्षद मेहता अपनी लाइफ में थोड़े अच्छे लेवल पर पहुंचे जिसके बाद हर्षद और ज्योति ने घर वालो की सहमति से 17 मई 1977 को शादी कर ली।

हर्षद मेहता की ग्रो मोर कंपनी की शुरुआत (Harshad Mehta grow more company Started)

हर्षद मेहता की ग्रो मोर कंपनी की शुरुआत (Harshad Mehta grow more company Started)

हर्षद मेहता ने एक न्यू इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी में जॉब करने के दौरान , अपने लंच ब्रेक में (BSE)  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में जाना शुरू किया , BSE  में बार बार जाने के दौरान उनका इंट्रेस्ट शेयर मार्केट में बहुत बढ़ गया था , जिसके चलते हर्षद मेहता ने इंश्योरेंस कम्पनी में जॉब को छोड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने एक ब्रोकर के साथ  साथ जॉब को करना शुरू किया,

ब्रोकर के साथ जॉब करने के कुछ महीनो बाद , हर्षद मेहता ने अपने भाई अश्विन मेहता के साथ मिलकर खुद की ब्रोकरेज फर्म ग्रोमोर की शुरुआत कर दी  , ग्रो मोर धीरे धीरे ग्रो करने लगी,  जिसके बाद (BSE) ने भी एक पंजीकृत सदस्य के रूप में स्वीकार कर लिया।

Harshad Mehta Lexus Car 

Harshad Mehta Lexus Car  

विनाश काले  विपरीत बुद्धि , वो कहावत है ना की आदमी के पास ज्यादा पैसा आ जाता हैं तो वह अँधा हो जाता  है , वह अपनी अपने आप को बड़ा आदमी दिखाने के लिए वह सब चीजे खरीदने लगता है , जिसकी उसको कोई जरुरत भी नही होती , हर्षद मेहता ने भी कुछ ऐसा ही किया था , हर्षद मेहता ने उस समय Lexus कार खरीदी थी , जो भारत में लांच भी नहीं हुई थी , उस कार की कीमत 1991 में  45 लाख रूपये थी , यह कार ही हर्षद मेहता की विनाश का कारण बनती है ,जब इस कार को टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार सुचेता दलाल ने भारतीय स्टेट बैंक के मुख्यालय के बहार Lexus 400 को देखा और सोचा की एक स्टॉकब्रोकर एक ऐसे कार कैसे खरीद सकता है।

Harshad Mehta Scam 1992

Harshad Mehta Scam 1992

हर्षद मेहता का घोटाला का भांडा , सुचिता दलाल ने उस वक्त फोड़ा था , जब हर्षद मेहता की Lexus कार को देखा और और हर्षद मेहता पर अपनी रिसर्च को चालू  किया और तब पता चला की हर्षद कैसे बेंको के साथ फ्रॉड करता था , और कैसे जाली रसीदे बनाकर बेंको के पैसो को इधर से उधर घूमता रहा , और लास्ट में जब यह सब मांजरा सुचिता दलाल को पता चला तो उसने इस पुरे घोटाले को अख़बार में प्रिंट कर दिया , और देखते ही देखते इस 4000 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले का पर्दा फास कर दिया।

हर्षद मेहता की नेट वर्थ (Harshad Mehta net worth)

हर्षद मेहता की नेटवर्थ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 5 हजार करोड़ से ज्यादा थी।

ऐसे जरूर पढ़े – कौन हे श्याम मीरा सिंह जिस पर राम रहीम ने किया केस 

FAQ

Q: हर्षद मेहता की नेट वर्थ कितनी थी ?

Ans : हर्षद मेहता की नेट वर्थ 5000 करोड़ से ज्यादा थी ।

Q : हर्षद मेहता ने 1992 में कितने रुपये का घोटाला किया था ?

Ans. हर्षद मेहता ने 1992 में 4000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया था ।

Q:  हर्षद मेहता के भाई का नाम क्या है ?

Ans. हर्षद मेहता के भाई का नाम आश्विन मेहता , सुधीर मेहता , हितेश मेहता है 

Q:  हर्षद मेहता के पुत्र का नाम क्या है ?

Ans  जोहर्षद मेहता के पुत्र का नाम  आतुर मेहता हैं।

Q:  हर्षद मेहता का जन्म कब हुआ था ?

Ans  हर्षद मेहता का जन्म 29 जुलाई 1954 में  हुआ था।

Q:  हर्षद मेहता की मृत्यु कब हुई थी ?

Ans  हर्षद मेहता की मृत्यु 31 दिसम्बर 2001 को हुई थी ।


निष्कर्ष

साथियों इस लेख में हमने Harshad Mehta Biography Harshad Mehta scam 1992 के बारे में जानने की कोशिश की हैं, अगर फिर भी कोई चीजे बच गयी हो तो कृपया कमेंट में बताने का कस्ट करें ताकी वापस इसे दुरस्त किया जा सके।

(आपको पूरा लेख पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद।)

यह भी पढ़ेयूट्यूब से कमाते है 1 करोड़ सालाना


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment